Tuesday, October 3, 2023
Homeउज्जैन समाचाररात 12 बजे दो भाइयों ने चाकू घोंपकर की हत्या

रात 12 बजे दो भाइयों ने चाकू घोंपकर की हत्या

गाली-गलौज के कारण विवाद में युवक की मौत

रात 12 बजे दो भाइयों ने चाकू घोंपकर की हत्या

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:बीती रात करीब 12 बजे योगेश्वर टेकरी पर रहने वाले दो भाई शराब के नशे में मोहल्ले के लोगों के साथ गाली गलौज कर रहे थे। उन्हें रोकने गये युवक के साथ दोनों भाइयों ने मारपीट शुरू कर दी। युवक की मां, पत्नी व भाभी कोतवाली थाने में शिकायत करने गईं इतनी देर में बदमाशों ने युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की है।

आकाश पिता बंशीलाल 30 वर्ष निवासी योगेश्वर टेकरी चिमनगंज मंडी की दुकान में मुनीम का काम करता था। रात 12 बजे पडोस में रहने वाले बंटी और उसके भाई सन्नी पिता सुरेश मालवीय ने आकाश की चाकू मारकर हत्या कर दी। मारपीट में घायल हुए विकास ने बताया कि बंटी और सन्नी रात में शराब पीकर घर आये थे।

मोहल्ले में गाली गलौज कर रहे थे। आकाश ने दोनों को हंगामा करने से मना किया। इस पर विवाद हुआ तो आकाश की मां सरस्वती, पत्नी पूजा व भाभी शिकायत करने कोतवाली थाने चलीं गईं।

आकाश बदमाशों को रोकने की कोशिश कर रहा था तभी बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। आकाश को बचाने आए विकास पर बदमाशों ने हमला कर दिया। घायल आकाश को जिला अस्पताल ले गये जहां से प्रायवेट अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

3 माह पहले हुआ था बेटे का जन्म

आकाश के भाई भारत मालवीय ने बताया कि घटना के समय वह घर पर मौजूद नहीं था। काम से इंदौर गया था। आकाश 3 माह पहले ही पिता बना था। उसके यहां बेटे का जन्म हुआ था। पिता नहीं होने के कारण घर की जिम्मेदारी आकाश ही संभालता था।

चाट, आइस्क्रीम का ठेला लगाते हैं आरोपी

आकाश के परिजनों ने बताया कि आकाश और सन्नी रिश्तेदार ही हैं और देवासगेट पर चाट व आइस्क्रीम का ठेला लगाते हैं। वह आये दिन शराब पीकर मोहल्ले में हंगामा करते और रहवासियों के साथ गाली गलौज कर विवाद करते थे। कोतवाली टीआई नरेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि दोनों भाईयों के खिलाफ थाने में मारपीट के 3-4 अपराध पहले से दर्ज हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर