रामघाट पर डूब रहे युवक को बचाया…

By AV NEWS

रामघाट पर डूब रहे युवक को बचाया…

उज्जैन।आज सुबह इंदौर से आया युवक शिप्रा नदी में नहाने के दौरान डूबने लगा तो घाट पर मौजूद निगमकर्मी और दो होमगार्ड जवानों ने बचा लिया।

द्वारकापुरी इंदौर निवासी सागर पिता कमलेश मकोडिय़ा तर्पण के लिए आया है। नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।

परिजन चिल्लाए तो निगमकर्मी मुस्तकीम खान सहित होमगार्ड जवान ईश्वर चौधरी, विनोद पांचाल नदी में कूदे और सागर को सुरक्षित बाहर निकाल लाए। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार दिया गया।

Share This Article