Wednesday, November 29, 2023
Homeउज्जैन समाचाररामघाट पर फिसला युवक, सीढिय़ों से सिर फूट गया

रामघाट पर फिसला युवक, सीढिय़ों से सिर फूट गया

आज सुबह की घटना, दत्त अखाड़ा घाट पर लगी लोहे की रैलिंग नदी में गिरी

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन देवास से आये युवक का रामघाट पर शिप्रा स्नान करते वक्त घाट पर चिकनाई के कारण पैर फिसला और वह गिर गया। सीढिय़ों से सिर टकराने के कारण उसे चोट आयी। मौके पर उपचार नहीं मिला तो एक फूल प्रसादी बेचने वाले व्यक्ति ने उसके सिर पर हल्दी लगाई और पट्टा बांधकर बहता खून बंद किया।

शिप्रा नदी पर घाटों की सफाई व्यवस्था सुधर नहीं पायी है। पिछले दिनों हुई डूब की जानलेवा घटनाओं के बाद भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम नहीं हुए हैं। इसी के चलते बुधवार सुबह 9 बजे के करीब रामघाट पर देवास से आये श्रद्धालुओं के परिवार का एक युवा सदस्य घाट पर दुर्घटना का शिकार हो गया। देवास से परिवार के साथ शिप्रा स्नान करने आये 21 वर्षीय युवक मिहिर पिता पिता प्रतीक सोनी ने बताया कि जैसे ही वह शिप्रा स्नान के लिये रामघाट पर सीढिय़ों के जरिये नदी में उतरने लगा तो सीढिय़ों पर जमी चिकनाई के कारण उसका पैर फिसल गया और वह पीठ के बल गिर पड़ा।

इस कारण उसे पीठ तथा सिर में चोट लग गयी। सीढिय़ों के टकराने के कारण मिहिर के सिर से खून बहने लगा। परिजनों ने आसपास के लोगों से उपचार के बारे में पूछा तो उन्हें बताया गया कि घाट पर ऐसी कोई सुविधा नहीं है। मिहिर के सिर से खून बहता देख रामघाट पर फूल प्रसादी बेचने वाले एक युवक ने अपने पास से हल्दी निकाली और मिहिर के सिर पर लगाकर पट्टी बांधी। तब कहीं जाकर सिर से बह रहा खून रुका। वह तो गनीमत रही कि फिसलने के बाद युवक सीढिय़ों पर ठहर गया अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

चिकनाई थी, फिसल गया-

मौके पर मौजूद अक्षर विश्व के प्रतिनिधि से चर्चा के दौरान घायल मिहिर ने कहा कि घाट पर चिकनाई जमा होने के कारण उसका पैर फिसला और सिर में चोट लगी। मिहिर तथा परिजनों ने कहा कि शिप्रा के घाट पर श्रद्धालुओं के आकस्मिक उपचार के लिये स्थानीय प्रशासन को व्यवस्थाएं करनी चाहिए। घाटों की सफाई भी नियमित होनी चाहिए ताकि ऐसी दुर्घटनाएं ना हो।

रैलिंग ही सुरक्षित नहीं रही

इधर दत्त अखाड़ा घाट की ओर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये गहरे पानी से पहले नगर निगम ने लोहे की रैलिंग लगवाई थी। मजबूती से नहीं लगी होने के कारण श्रद्धालुओं को सुरक्षा देने वाली यह रैलिंग बुधवार सुबह अपने स्थान से गिरकर नदी में तैरती नजर आ रही थी। कुल मिलाकर एक फिर रामघाट और दत्त अखाड़ा क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कोताही नजर आने लगी है।

कहा- सीवरेज के पानी को शिप्रा में मिलने से रोकें

पंडे-पुजारियों ने गंदे पानी का विरोध

रामघाट पर शिप्रा नदी में गंदे नाले का पानी मिलने पर जल कार्यसमिति प्रभारी प्रकाश शर्मा के साथ पीएचई का अमला पहुंचा। पंडे पुजारियों ने शिप्रा में मिल रहे गंदे पानी को लेकर आक्रोश जताया और कहा दुर्गंध से परेशानी हो रही। शिप्रा आरती द्वार के सामने नाग मंदिर के पास सिवरेज लाइन के पास अवैध रूप से पाइप रखा गया है। इस दौरान पीएचई के ईई एनके भास्कर आदि उपस्थित थे। पंडित हिमांशु व्यास, रवि शुक्ल, गौरव उपाध्याय, मंगल गुरु, महेंद्र उपाध्याय, यश जोशी, सोमेश जोशी आदि उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर