अमरकंटक में आयोजित धार्मिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे, सभी घायल अस्पताल में भर्ती
रायसेन में कार हादसा : एनएच-12 पर आमने सामने भिड़ी दो कारें, उज्जैन के दो लोगों की मौत, 9 घायल
उज्जैन।रायसेन जिले के उदयपुरा एनएच 12 स्थित नौनिया बरेली जोड़ के पास सोमवार को भीषण हादसा हो गया। इसमेँ दो कार में भिंड़ंत हो गई। हादसे में उज्जैन के एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना में दोनों गाडियों में बैठे 9 लोग घायल हो गए। इनमें तीन घायल उज्जैन के हैं। सभी घायलों को राहगीरों ने अपने वाहनों से अस्पताल पहुंचाया।लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था कराई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को गाडरवारा और उज्जैन की दो गाडियों की आमने सामने टक्कर हुई है। इस हादसे में उज्जैन निवासी अरुण मिश्रा की अस्पताल पहुंचाने के बाद मौत हो गई। शेष घायलों का इलाज चल रहा है।
धार्मिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे
उदयपुरा थाना पुलिस ने बताया उज्जैन निवासी अरुण मिश्रा पिंटू वाल्मीकि राजेश कहार राहुल अग्रवाल कार में सवार होकर सुबह अमरकंटक में आयोजित धार्मिक समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे तभी सोमवार दोपहर हादसा हो गया इस हादसे में मृतक अरुण मिश्रा सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी है वहीं घायल राहुल अग्रवाल अनाज व्यापारी के पुत्र हैं घटना में पिंटू वाल्मीकि और राजेश कहार घायल हुए हैं। बताया जा रहा है घायलों में से एक की मौत और हो गई है लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि सभी कार से जा रहे थे।