उज्जैन। विगत दिनों पुणे में अखिल लोककला कल्चरल आर्गेनाइजेशन द्वारा राष्ट्रीय नृत्य स्पर्धा आयोजित की गई। इसमें सेमी क्लासिकल जूनियर वर्ग में उज्जैन की चार्वी जैन ने सहभागिता की और दो हजार प्रतिद्वंदियों के बीच प्रथम स्थान प्राप्त किया।
चार्वी ने यह सफलता नृत्य गुरु पलक पटवर्धन के सानिध्य में हासिल की और आगामी नवंवर माह में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु सिंगापुर के लिए चयनित हुई। सफलता पर परिजनों के साथ-साथ सकल जैन समाज ने हर्ष व्यक्त किया है।