अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं आत्मनिर्भर भारित पर केंद्रित तीन दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला का आयोजन 3 से 5 जून तक माधव सेवा न्यास उज्जैन में होगा। इसके पूर्व आज शाम प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जाएगा।
माधव सेवा न्यास के ऑडिटोरियम में आज शाम 6 बजे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं आत्मनिर्भर भारत पर केंद्रित प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन मंत्री इंदरसिंह परमार होंगे। इस अवसर पर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव अतुल कोठारी भी उपस्थित रहेंगे। मुख्य वक्ता राजेश्वर कुमार राष्ट्रीय संयोजक शौध प्रकल्प का उद्बोधन होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडे करेंगे।