उज्जैन। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, विक्रम विवि और मप्र भोज मुक्त विवि द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को लेकर 3 से 5 जून के बीच राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन उज्जैन में किया जाएगा। इसे लेकर बुधवार को भोपाल में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने उच्च शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और विवि के कुलपति, कुलसचिवों के साथ बैठक की। बैठक में मप्र हिंदी ग्रंथ अकादमी के निदेशक अशोक कडेल, उज्जैन संभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. अर्पण भारद्वाज, न्यास के प्रांत संयोजक राकेश ढंड ने सहभागिता की।
जानकारी देते हुए प्रचार-प्रसार प्रभारी डॉ. जफर महमूद ने बताया कि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली द्वारा देशभर में 16 विषयों पर निरंतर कार्य किया जा रहा है। आगामी 3, 4, 5 जून को न्यास की तीन दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला उज्जैन में होगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर आधारित इस कार्यशाला में देशभर के 400 आमंत्रित प्रतिनिधि सहभागिता करेंगे। कार्यशाला की व्यवस्थाओं का संयोजक शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव पंड्या को बनाया गया है।