राहुल गांधी के बैकबेंचर वाले बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का पलटवार

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी के तंज का दिया जवाब..

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिंधिया ने कहा – पहले इतनी चिंता की होती तो स्थिति कुछ होती..

राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बैकबेंचर कहा था..

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बैकबेंचर बताया और कहा कि वो कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। इस पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि राहुल गांधी आज उनकी जितनी चिंता कर रहे हैं, अगर पहले की होती तो आज स्थिति कुछ और होती।

बता दें कि राहुल गांधी ने सोमवार को भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह बात कही थी। कांग्रेस नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सिंधिया भाजपा में बैकबेंचर हैं। सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी ने कहा कि आप लोग लिखकर ले लीजिए, वह (सिंधिया) भाजपा में कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। उन्हें यहां वापस आना होगा।

राहुल गांधी के इस बयान पर पलटवार करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अगर राहुल गांधी मेरे कांग्रेस में रहते हुए इतनी चिंता करते, जितनी आज कर रहे हैं तो आज स्थिति कुछ और होती।

बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह से टकराव के बीच सिंधिया पिछले साल मार्च में भाजपा में शामिल हो गए थे। सिंधिया खेमे के 20 से अधिक विधायकों ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था जिसके बाद कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिर गई थी।

Related Articles