Advertisement

राहुल द्रविड़ बने रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच

BCCI ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और टीम इंडिया के सहयोगी स्टाफ (सीनियर पुरुष) के लिए कॉन्ट्रेक्ट को बढ़ाने का फैसला किया है. हाल ही में संपन्न आईसीसी पुरुष क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद द्रविड़ का कॉन्ट्रेक्ट समाप्त हो गया था जिसके बाद बीसीसीआई ने द्रविड़ के साथ चर्चा की और आखिर में सर्वसम्मति से कार्यकाल को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. बोर्ड ने भारतीय टीम को तैयार करने में द्रविड़ की महत्वपूर्ण भूमिका की तारीफ की है और उनके साथ कॉन्ट्रेक्ट को बढ़ाने का अहम फैसला किया है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

बोर्ड ने एनसीए के प्रमुख और स्टैंड-इन हेड कोच के रूप में वीवीएस लक्ष्मण की भी सराहना की है. बीसीसीआई ने कोचिंग स्टाफ की तारीफ की है और अपने बयान में कहा है कि सभी ने मिलकर टीम को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है. सभी ने भारतीय टीम के लिए मिलकर शानदार काम किया है. बता दें कि बीसीसीआई ने द्रविड़ के साथ-साथ स्पोर्ट स्टाफ के कार्यकाल को भी बढ़ा दिया है.

द्रविड़ ने कार्यकाल बढ़ाए जाने पर कहा कि, “पिछले दो साल काफी यादगार रहे हैं. हम एक टीम के तौर पर काफी कुछ हासिल करने में सफल रहे. हमने एक जुट रहकर उताव-चढ़ाव को महसूस किया है. सबके साथ काम करने का शानदार अनुभव रहा है. ड्रेसिंग रूम में हमने जो माहौल हमने स्थापित किया है उस पर मुझे वास्तव में गर्व है. हमारी टीम के पास जो कौशल और प्रतिभा है, वह अभूतपूर्व है, और हमने जिस चीज पर जोर दिया है वह है सही प्रक्रिया का पालन करना और अपनी तैयारियों पर कायम रहना, जिसका परिणाम पर सीधा प्रभाव पड़ा है.”

Advertisement

अब द्रविड़ का दूसरे कार्यकाल में मुख्य कोच के रूप में पहला शेड्यूल भारत का साउथ अफ्रीका दौरा है, जो 10 दिसंबर से शुरू हो रहा है. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर 3 वनडे और 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी और साथ ही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके अलााव भारत को जून में टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है उससे पहले घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी भारतीय टीम खेलेगी.

Advertisement

Related Articles