Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
रिटायर्ड एग्रीकल्चर ऑफिसर ने फांसी लगाई
Monday, October 2, 2023
Homeउज्जैन समाचाररिटायर्ड एग्रीकल्चर ऑफिसर ने फांसी लगाई

रिटायर्ड एग्रीकल्चर ऑफिसर ने फांसी लगाई

उज्जैन। तिरूपति रेसिडेंसी में रहने वाले रिटायर्ड ऑफिसर ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नागझिरी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।

रविन्द्र सिंह ठाकुर पिता गिरवर सिंह 70 वर्ष निवासी तिरूपति रेसिडेंसी एग्रीकल्चर विभाग के रिटायर्ड ऑफिसर थे। सोमवार शाम उनकी पत्नी महादेवी ठाकुर बाजार में सामान लेने गई थीं तभी रविन्द्र सिंह ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घायल ऑटो चालक को भेजा जेल

उज्जैन। जीआरपी के जवानों द्वारा आटो चालक की डंडों से पिटाई और मां व पत्नी से अभद्रता का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आटो चालक के खिलाफ दो रिपोर्ट लिखकर अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया और जेल पहुंचा दिया। वायरल वीडियो की जांच जीआरपी के डीएसपी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं।

सोमवार सुबह जीआरपी के प्रधान आरक्षक प्रदीप रघुवंशी, आरक्षक अर्जुन औरएक अन्य के द्वारा आटो चालक राकेश पिता देवकरण निवासी महाकाल कारीडोर जयसिंहपुरा की लट्ठ से पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। जीआरपी ने बताया कि उक्त आटो चालक आदतन बदमाश है और वह शराब के नशे में पत्थरबाजी कर रहा था। इसके बाद राकेश उर्फ बाटी के खिलाफ जीआरपी ने प्रधानआरक्षक प्रदीप रघुवंशी की रिपोर्ट पर शासकीय कार्य में बाधा की धारा 353, 332, 323, 506 के तहत केस दर्ज किया है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर