ऑडियो वायरल, अनुकंपा नियुक्ति के बदले व्यवस्था के नाम पर मांग रहे थे घूस
उज्जैन/भोपाल। रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी को सस्पेंड कर दिया गया है। इस संबंध में जांच के आदेश भी दिए गए है। मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग में ओएसडी स्तर के एक अधिकारी के घूस मांगने का ऑडियो सामने आने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है।
इन ऑडियो में वे अनुकंपा नियुक्ति के मामले में ‘व्यवस्था’ के नाम पर रिश्वत मांगते सुनाई दे रहे हैं। वायरल ऑडियो सतपुडा भवन स्थित उच्च शिक्षा संचालनालय में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) के रूप में पदस्थ संजय जैन का बताया जा रहा है। इसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।
संजय जैन (ओएसडी) उच्च शिक्षा संचालनालय की अराजपत्रित शाखा में पदस्थ है और वायरल ऑडियो में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में आवेदकों से हिस्सा मांग रहे थे। इस मामले की जांच के आदेश भी दिए गए हैं। डॉ. जैन निलंबन अवधि में अतिरिक्त संचालक कार्यालय, भोपाल-नर्मदापुरम संभाग में रहेंगे। ओएसडी संजय जैन एक अन्य ऑडियो भी वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि इसमें संजय जैन एककेंडिडेट पर प्रेशर बनाने के लिए उनके विजय नाम के परिचित पर दबाव बना रहे हैं।