प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार दोपहर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से फोन पर बातचीत की। इस दौरान रूस के खिलाफ हालिया बगावत की कोशिश और यूक्रेन जंग पर लंबी बातचीत हुई।
न्यूज एजेंसी ‘रॉयटर्स’ के मुताबिक, मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद रूस का विदेश मंत्रालय इस बातचीत की कोशिश कर रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- पुतिन ने मोदी को जंग के बारे में ताजा हालात की जानकारी दी।उन्होंने यूक्रेन के खिलाफ शिकायती लहजा अपनाया और कहा कि यूक्रेन सरकार मामले का डिप्लोमैटिक और पॉलिटिकल सॉल्यूशन निकालने के लिए गंभीर नहीं है।