Monday, December 11, 2023
Homeउज्जैन समाचाररूस-यूक्रेन युद्ध के कारण उज्जैन के तारामण्डल में लग गए ताले..!

रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण उज्जैन के तारामण्डल में लग गए ताले..!

अप्रेल-2022 से बंद है तारामण्डल की मशीन, टेक्नालॉजी है यूक्रेन की, खरीदी पश्चात सेवा देती है भारत की कम्पनी

रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण उज्जैन के तारामण्डल में लग गए ताले..!

मशीन होगी मॉडीफाइड, 3डी/4डी टेक्नालॉजी से होगा प्रदर्शन

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:रूस एवं यूक्रेन के बीच चल रही जंग के कारण उज्जैन के तारामण्डल की मशीनों को ‘जंग’ लगने लगा है। मशीन बंद होने के बाद तकनीकी स्तर यूक्रेन से सहायता नहीं मिलने के चलते खरीदी पश्चात सेवा देनेवाली भारत की कम्पनी अपने स्तर पर कुछ भी करने में असमर्थ है। हालांकि कलेक्टर इस संंबंध में संज्ञान ले चुके हैं और एक माह में तारामण्डल चालू करने की डेड लाइन भी दे चुके हैं।

वर्ष-2013 में मघ्यप्रदेश में केवल उज्जैन को यह सौगात मिली थी। तारामण्डल का निर्माण उज्जैन विकास प्राधिकरण ने किया था। उस समय इस मशीन एवं पूरे सेटअप को लगाने का काम यूके्रन की कम्पनी ने किया था। कम्पनी ने खरीदी पश्चात सेवा के लिए भारत की गोटोनीक प्लेनेटोरियम प्रायवेट लिमिटेड को सेवा हेतु नियुक्त किया था।

अप्रेल-2022 के पूर्व तक उक्त कम्पनी सेवा देती रही। इस बीच टेक्नालॉजी में बदलाव हुआ। इसका असर यह हुआ कि जिस मशीन को उपयोग में लाया जा रहा था,उसके पुर्जे आदि नहीं मिले। इसके कारण मशीन बंद हो गई।

दिल्ली एवं भोपाल स्थित उच्चस्थ सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार यूक्रेन की कम्पनी ने कहाकि वह मशीन में बदलाव करेगी,जिससे पूरा सेटअप प्रभावित होगा। नई 3डी/4डी टेक्नालॉजी भी देगी। इस बीच रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया। इसके कारण अप्रेल-2022 से तारामण्डल में ताले लग गए। जिस उद्देश्य से इसे शुरू किया गया था,वह ठप हो गया। युद्ध के कारण यूक्रेन की कम्पनी टेक्नालॉजी नहीं दे पाई।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर