Sunday, December 10, 2023
Homeउज्जैन समाचाररेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनों के फेरे में विस्तार

रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनों के फेरे में विस्तार

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:प. रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 4 जोड़ी ट्रेनों के फेरे यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य विस्तारित किये गये हैं।

ट्रेन सं. 04656 जम्मुतवी उदयपुर सिटी स्पेशल एक्सप्रेस, जो पूर्व में 29 जून, तक अधिसूचित था, 27 जुलाई, तक तथा ट्रेन संख्या 04655 उदयपुर सिटी जम्मुतवी स्पेशल एक्सप्रेस, जो पूर्व में 30 जून, तक अधिसूचित था, 28 जुलाई,तक चलेगी। ट्रेन संख्या 04711 बीकानेर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस, जो पूर्व में 24 जून, तक अधिसूचित था, 30 सितम्बर,तक था ट्रेन संख्या 04712 बान्द्रा टर्मिनस बीकानेर स्पेशल एक्सप्रेस, जो पूर्व में 25 जून, तक अधिसूचित था, 1 अक्टूबर,चलेगी।

ट्रेन संख्या 09621 अजमेर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस, जो पूर्व में 25 जून,तक अधिसूचित था, 24 सितम्बर,तक तथा ट्रेन संख्या 09622 बान्द्रा टर्मिनस अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस, जो पूर्व में 26 जून,तक अधिसूचित था, 26 सितम्बर,तक चलेगी। ट्रेन संख्या 09723 जयपुर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस, जो पूर्व में 28 जून,तक अधिसूचित था, 27 सितम्बर,तक तथा ट्रेन संख्या 09724 बान्द्रा टर्मिनस जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस, जो पूर्व में 29 जून,तक अधिसूचित था, 28 सितंबर तक चलेगी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर