Wednesday, November 29, 2023
Homeउज्जैन समाचाररोड चौड़ीकरण में भाजपा पार्षदों का बढ़ा विरोध

रोड चौड़ीकरण में भाजपा पार्षदों का बढ़ा विरोध

जगह-जगह लोग रोक रहे काम, लाइन के निशान को लेकर विवाद

रोड चौड़ीकरण में भाजपा पार्षदों का बढ़ा विरोध

ओटलों की तुड़ाई में भी आ रहा अवरोध, नीचे तोड़ा, ऊपर छोड़ा

नगर निगम प्रशासन ने लगाए फ्लेक्स, साफ की तस्वीर

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:केडी गेट से इमली तिराहे तक मास्टर प्लान के अनुसार किए जा रहे रोड चौड़ीकरण को अगस्त तक पूरा करने की चुनौतियां नगर निगम प्रशासन के सामने बढ़ती जा रही हैं। जगह जगह काम सेंटर लाइन के निशान को लेकर विवाद और अवरोध के हालात बन रहे। भाजपा के ही पार्षद भी लोगों के समर्थन में विरोध कर रहे। इससे भी निगम की परेशानियां बढ़ गई हैं। बहरहाल, निगम प्रशासन ने रोड की एंट्री सहित विभिन्न स्थानों पर फ्लेक्स लगाकर साफ कर दिया है कि काम कैसे और क्या किए जाएंगे।

केडी गेट रोड का चौड़ीकरण के लिए महापौर मुकेश टटवाल ने अगस्त माह का टारगेट तय किया है, लेकिन इन अवरोधों के कारण यह संभव दिखाई नहीं दे रहा। अधिकतर लोग अपने ओटले तोडऩे में आपत्ति के रहे। कई लोगों ने नीचे का तोड़ दिया तो ऊपर की गैलरी तोडऩे नहीं दे रहे। भाजपा के पार्षद भी लोगों के समर्थन में आगे आ रहे। सबसे ज्यादा समस्या सेंटर लाइन के आधार पर डाले गए निशान को लेकर आ रही है। वार्ड 2 में पार्षद हेमंत गेहलोत की आपत्ति पर रुका काम आज तक शुरू नहीं हो सका है।

शनिवार को लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग प्रभारी शिवेंद्र तिवारी ने केडी गेट चौड़ीकरण में आ रही समस्याओं को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और कहा महापौर की घोषणा के अनुरूप अगस्त में कम पूरा करने का हर संभव प्रयास करें। उन्होंने पीएचई की पाइपलाइन के साथ नालियों के निर्माण व विद्युत पोल लगाने का काम करने का निर्देश दिया। जलकार्य एवं सीवरेज विभाग प्रभारी प्रकाश शर्मा ने माना कि कहा कि कुछ जगह अवरोध के कारण काम रुका हुआ है उसे समन्वय बनाकर दूर करें। बैठक में कार्यपालन यंत्री एनके भास्कर, पीसी यादव, सहायक यंत्री मनोज राजवानी, एस के लाड,मोहित मिश्रा, संगीता पवार, सौम्या चतुर्वेदी, कमलेश कजोरिया, आशीष जाधव ठेकेदार व प्रतिनिधि भी थे।

अब फ्लेक्स लगाए और लिखे काम

चौड़ीकरण के लिए नगर निगम प्रशासन ने कई जगह फ्लेक्स लगाए हैं, जिन पर लिखा है कि कितनी दूरी पर नाली बनेगी और पोल कितनी दूरी पर लगाए जाएंगे।

33 फीट चौड़ा होगा रोड।

06 फीट दूर बिजली लाइन व पोल रहेंगे।

06  फीट चौड़ा फुटपाथ होगा।

02 फीट 6 इंच चौड़ी नाली बनाई जाएगी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर