लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने का आरोपी गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मोनू का बेटा रिहा हो गया है। वह 129 दिन बाद आज जेल से बाहर आएगा। सोमवार को जिला जज ने प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए 3 लाख के दो जमानतदार और इतनी ही धनराशि के दो निजी मुचलके दाखिल करने का आदेश दिया था। जिस पर आशीष मिश्रा के अधिवक्ता अवधेश सिंह ने न्यायालय की प्रक्रिया पूरी करते हुए जमानत दाखिल कर दी है। आशीष के शहर से बाहर जाने पर भी पाबंदी नहीं होगी।