लगातार 18 घंटे तक 80 से ज्यादा कलाकर दे रहे प्रस्तुति
महाकाल मंदिर में नृत्यांजलि अर्पित
उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में गंगा दशहरा पर बीते 35 वर्षों से रसराज प्रभात नृत्य संस्थान के कलाकार नटराज बाबा महाकाल को नृत्यांजलि अर्पित करते आ रहे हैं।
इस बार भी भस्म आरती से शयन आरती तक लगातार 18 घंटे 80 से अधिक कलाकारों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी जा रही हैं। बड़वाह के संजय महाजन भी अपने ग्रुप के साथ प्रस्तुति दें रहें हैं। तबले पर हर्ष यादव,हारमोनियम पर मानस शर्मा की संगत के साथ गायन सृष्टि साहू का हैं। नृत्यांगना मृणानिली चौहान व साथी कलाकार शिव वंदना की प्रस्तुति देंगे।
शिप्रा तीर्थ परिक्रमा का समापन
शिप्रा सांस्कृतिक संस्था द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री डा.मोहन यादव के संयोजन में दो दिवसीय शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान साधु संतों के सानिध्य में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाते हुए शिप्रा के किनारों पर स्थित 50 से अधिक मंदिरों में दर्शन पूजन किया।
मंगलवार शाम शिप्रा के रामघाट पर यात्रा का समापन होगा। इसके बाद माता शिप्रा की पूजा अर्चना कर चुनरी अर्पित की जाएगी। आतिशबाजी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शिप्रा के गंधर्वती कुंड पर गंगा माता का पूजन होगा। छप्पन पकवानों का भोग लगाकर महाआरती की जाएगी।