Tuesday, November 28, 2023
Homeउज्जैन समाचारलड़कियों की खरीद फरोख्त की शंका में पकड़ाये युवक से पूछताछ जारी

लड़कियों की खरीद फरोख्त की शंका में पकड़ाये युवक से पूछताछ जारी

लड़कियों की खरीद फरोख्त की शंका में पकड़ाये युवक से पूछताछ जारी

जीआरपी ने देवासगेट पुलिस के सुपुर्द किया

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन। लड़कियों की खरीद फरोख्त की शंका में हिंदूवादी संगठन के लोगों ने रेलवे स्टेशन क्षेत्र से एक युवक को पकड़कर जीआरपी के सुपुर्द किया जहां से पूछताछ के बाद युवक को देवासगेट पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।

जीआरपी टीआई आरबीएस कुशवाह ने बताया कि स्टेशन परिसर स्थित होटल संचालक व अन्य लोग एक युवक को पकड़कर थाने लाये थे जो युवक पर लड़कियों की खरीद फरोख्त करने के आरोप लगा रहे थे, लेकिन होटल कर्मचारी सीसीटीवी फुटेज या अन्य सबूत पेश नहीं कर पाये। उनका कहना था कि फुटेज डीलिट हो गये हैं। मामला देवासगेट थाने का होने से युवक को वहां भेजा गया है।

इधर देवासगेट थाना प्रभारी राममूर्ति शाक्य ने बताया कि युवक अपना नाम पहले यश बता रहा था और बाद में उसका नाम साहिल निवासी खजूरवाली मस्जिद पता चला है। हिंदूवादी संगठन के लोगों ने उसके खिलाफ थाने में आवेदन भी दिया है। जिसमें लड़की को ट्रेन में बैठाकर अनजान स्थान पर भेजने का उल्लेख है। संगठन के लोगों ने लड़की से फोन पर बात करने का प्रयास भी किया लेकिन उसने कोई बात नहीं की। लड़कियों की खरीद फरोख्त की शंका में उसे पकड़कर थाने लाया गया है।

टीआई शाक्य ने बताया कि मामला देवासगेट थाना क्षेत्र का प्रतीत नहीं हो रहा है। फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है और आरोप सही निकलने पर उसे संबंधित थाने के सुपुर्द किया जायेगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर