लाइट.. कैमरा.. एक्शन..…और लगा दी शिप्रा में छलांग
दत्त अखाड़ा और रामघाट पर सुबह नए टीवी सीरियल ‘ज्योति’ के कई सीन फिल्माए गए
अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।रामघाट क्षेत्र में बुधवार सुबह उस वक्त लोगों की भीड़ लग गई जब लाइट, कैमरा और एक्शन की आवाज आते ही एक युवती ने शिप्रा नदी में छलांग लगा दी।
दरअसल यहां कोई दुर्घटना नहीं हुई थी। बल्कि नए टीवी धारावाहिक ज्योति की शूटिंग चल रही थी। जिसमें रामघाट और दत्त अखाड़ा क्षेत्र में सीरियल की महिला किरदार द्वारा नदी में डूबने के एक सीन को फिल्माया जा रहा था। सीन के फिल्मांकन से पहले राम घाट क्षेत्र में धारावाहिक निर्माण यूनिट से जुड़े लोगों द्वारा कई जगह कैमरे, लाइट और अन्य संसाधन लगाए गए थे।
इसके अलावा यहां छोटी रपट पर भी अन्य किरदारों के सीन फिल्माए जा रहे थे। धारावाहिक की शूटिंग के कारण रामघाट तथा दत्त अखाड़ा क्षेत्र में छोटी रपट के दोनों बेरिकैड्स लगाकर रास्ते रोक दिए गए थे। हालांकि शूटिंग के कारण यहां रामघाट और दत्त अखाड़ा क्षेत्र में श्रद्धालुओं को स्नान करने में परेशानी आ रही थी। नहाने आए लोगों को मुख्य घाटों से दूर स्नान करने के लिए कहा जा रहा था। शूटिंग देखने के लिए नदी के दोनों घाट पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.
माया नगरी को पसंद आने लगी धर्म नगरी
विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर तथा उसके बाद महाकाल लोक के निर्माण के बाद विश्व स्तर पर धर्म नगरी उज्जैन का प्रचार-प्रसार बढ़ा है। इसी के साथ माया नगरी मुंबई फिल्म इंडस्ट्री का रुझान भी उज्जैन में शूटिंग को लेकर बढ़ा है। करीब 1 साल पहले अक्षय कुमार की फिल्म ओ माय गॉड-2 की शूटिंग भी लगभग 1 महीने चली थी और उस दौरान भी महाकालेश्वर मंदिर, सती गेट, फ्रीगंज आदि इलाकों में फिल्म के सीन फिल्माए गए थे। इसके अलावा अनेक वेब सीरीज भी यहां शूट हो चुकी है।