Friday, September 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारलाइनमेन के हेल्पर की करंट लगने से मौत

लाइनमेन के हेल्पर की करंट लगने से मौत

लाइनमेन के हेल्पर की करंट लगने से मौत

परिवारजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पैरों में चोंट के निशान मिले

उज्जैन। भेरूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पिपल्याहामा में रहने वाला युवक एमपीईबी के लाइनमैन के अंडर में विद्युत कार्य करता था। बीती रात करंट लगने से उसकी मृत्यु हो गई, जबकि परिवारजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।

बबलू उर्फ बुलबुल पिता सज्जनसिंह 25 वर्ष निवासी ग्राम पिपल्याहामा एमपीईबी के लाइनमैन सज्जन सिंह के अंडर में विद्युत कार्य करता था। उसके भाई बहादुर सिंह ने बताया कि रात में गांव के लोगों से सूचना मिली कि बबलू की करंट लगने से मृत्यु हो गई है।

ग्रीड पर पहुंचे तब तक वहां पुलिस भी आ चुकी थी। शव को पीएम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया। बबलू के शरीर पर चोंट के निशान थे जिससे लग रहा है कि उसकी हत्या की गई है। हालांकि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। बहादुरसिंह ने बताया कि लाइनमेन सज्जन सिंह ने गोर्धन, अजबसिंह, कुंदन और जितेन्द्र को ठेकेदारी बेस पर काम पर रखा है और ग्रीड से संबंधित विद्युत कार्य भी इन्हीं लोगों से कराता है। बबलू के पिता गांव के चौकीदार हैं

इनका कहना कंपनी का कोई भी कर्मचारी अपने स्तर पर तकनीकी कार्य के लिये अधीनस्थ कर्मचारी की नियुक्ति नहीं कर सकता है। यदि मृतक कंपनी का कर्मचारी होता तो इसकी सूचना हमें मिल जाती। यदि किसी लाईनमैन ने अपने स्तर पर हेल्पर को रखा है तो इसकी जांच कराएंगे। अमरेश सेठ, कार्यपालन यंत्री एमपीईबी

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर