ऐसे करें आवेदन, जानें नियम-पात्रता-पूरी प्रक्रिया
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने के लिए लाडली बहना योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत अब तक दो किस्तों की रकम लाभार्थियों को खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है। योजना का लाभ लेने से वंचित रहीं महिलाओं, बेटियों के लिए फिर से आवेदन प्रक्रिया आज 25 जुलाई से फिर से शुरू होने जा रहा है। इच्छुक पात्र महिलाएं आवेदन कर सकती है। हाल ही में इस योजना में कुछ बदलाव भी किए गए है जिसके बाद 21 साल की महिलाएं भी इस योजना का लाभ उठा सकती है।
लाड़ली बहना योजना के लिए फिर से फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार 21 व 22 वर्ष की विवाहित पात्र महिलाएं भी करेगी आवेदन इसके अलावा ट्रैक्टर धारक परिवार की महिलाएं भी इस योजना का लाभ उठा सकतीं है। इसके लिए महिलाएं ऑफलाइन आवेदन कर सकेगी।योजना के दूसरे चरण के लिए 25 जुलाई से 20 अगस्त के बीच आवेदन लिए जाएंगे.
इन बहनों को मिलेगा लाभ
इसके तहत 21 से 23 वर्ष आयु वाली बहनें फॉर्म भर पाएंगी।
योजना में वे बहनें भी शामिल होंगी, जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन है, लेकिन ट्रेक्टर होने से फोरव्हीलर के मापदंड की वजह से योजना में शामिल नहीं हो पाई है।
इनसे ट्रैक्टर का पंजीयन क्रमांक लिया जाएगा। जिनका परिवहन विभाग की पोर्टल से आनलाइन सत्यापन कराया जाएगा।
आवेदक मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो। विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी।
21 साल से 60 साल तक की विवाहित इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन कर सकती हैं. सभी को आवेदन करवाने से पहले KYC कराना जरूरी है.
पात्रता की शर्तों में हुए नवीनतम संशोधन के अनुसार आवेदन के कैलेण्डर वर्ष में 1 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हो तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो, योजना अंतर्गत अपात्रता की कण्डिका को संशोधित कर प्रतिस्थापित किया गया है।
जरूरी दस्तावेज
समग्र आईडी,आधार कार्ड, बैंक खाता , पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है।
लाड़ली बहनें ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले महिलाओं को लाडली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद कैंप की जानकारी वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
आपसे यहां पर तहसील, जिला, पंचायत जैसी जानकारी मांगी जाएगी. जिसे आपको भरना है।
आपको लाडली बहना योजना का नजदीकी कैंप एड्रेस दिखाई देगा।
आपको कैंप पर जाना पड़ेगा वहां से फॅार्म लेकर मांगी गई सभी जानकारी भर फॅार्म जमा कर देना है।
लाडली बहना योजना की महत्वपूर्ण तारीखें
नवीन हितग्राहियों के लिए ऑनलाइन की तारीख – 25 जुलाई, 2023 से।
ऑनलाइन आवेदन पंजीयन करने की अंतिम तारीख- 20 अगस्त, 2023 तक।
अंतिम सूची जारी करने की तिथि- 21 अगस्त, 2023।
अंतिम सूची पर दावे आपत्ति- 21 से 25 अगस्त, 2023 तक।
दावे-आपत्तियों पर जांच और निराकरण की तिथि- 26 से 29 अगस्त, 2023।
अंतिम सूची जारी करने की तारीख- 31 अगस्त, 2023।
स्वीकृति पत्रों का वितरण- 1 सितंबर से 3 सितंबर, 2023 तक।
राशि का वितरण – 10 सिंतबर, 2023 से किया जाएगा।
आगामी महीनों में भुगतान के लिए नियत तिथि- हर महीने की 10 तारीख को।