44 हजार से अधिक खाते अभी भी आधार से लिंक होना शेष, कलेक्टर ने बैंक प्रबंधकों को दिए निर्देश
अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन। जिले में लाड़ली बहना योजना के तहत कुल 3 लाख 29 हजार 823 आवेदन ऑनलाइन भरे गये हैं। इनमें से 44 हजार से अधिक खाते अभी भी आधार से लिंक होना शेष है। कलेक्टर ने आगामी तीन दिनों में शेष रहे सभी खातों को आधार से लिंक करने के निर्देश विभिन्न बैंक के शाखा प्रबंधकों को दिये हैं।
उन्होंने इस सिलसिले में महिदपुर रोड, नागदा, कायथा, पानबिहार एवं तराना की बैंकों के प्रबंधकों को हिदायत दी है कि वे इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से लें। वर्तमान में जिले में 87 प्रतिशत खाते डीबीटी इनेबल्ड हो गये हैं। कलेक्टर ने कहा है कि डीबीटी इनेबल्ड करने के लिये हितग्राही महिलाओं को बार-बार बैंकों में न बुलाया जाये।
यह दुर्भाग्यपूर्ण, आप दायित्व नहीं निभा रहे
कलेक्टर ने बैठक में शाखा प्रबंधकों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी उनके निर्देश पर बैंक शाखा प्रबंधकों के एक फोन कॉल पर उपलब्ध हो रहे हैं, किन्तु बैंक अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक से नहीं कर रहे हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
बैंक महाप्रबंधक ने दिया आश्वासन
बैठक में अग्रणी बैंक महाप्रबंधक संदीप अग्रवाल ने कलेक्टर को आश्वस्त किया कि निर्देश अनुसार आगामी तीन दिन में सभी खाते आधार इनेबल्ड हो जायेंगे। बैठक में एडीएम अनुकूल जैन, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला परियोजना समन्वयक साबिर अहमद सिद्धिकी, विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रबंधक मौजूद थे।