Tuesday, October 3, 2023
Homeमध्यप्रदेशलाड़ली बहना योजना: CM शिवराज ने क्लिक कर जारी की योजना की...

लाड़ली बहना योजना: CM शिवराज ने क्लिक कर जारी की योजना की पहली राशि

आज सुबह से शुरू हुई तैयारी.. शाम तक महिलाओं के खाते में आएंगे एक हजार रु.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनावों से ठीक पांच महीने पहले मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है। उन्होंने शनिवार को जबलपुर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 1.25 करोड़ पात्र महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपये ट्रांसफर किए। यह वादा भी किया कि जैसे-जैसे पैसे आते जाएंगे, यह राशि बढ़ाई जाएगी और तीन हजार रुपये महीने तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी योजना है कि हर बहन की आमदनी 10 हजार रुपये प्रतिमाह हो, वह लखपति हों।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा जयंती पर 28 जनवरी को नर्मदापुरम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि योजना में सभी वर्गों की गरीब बहनों को प्रति माह एक हजार रुपये मिलेंगे। फिर 5 मार्च को अपने जन्मदिन पर शिवराज ने भोपाल के जम्बूरी मैदान से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू करने और उसके कार्यक्रम की घोषणा की।

30 अप्रैल तक पात्र महिलाओं से आवेदन मंगाए गए। उनकी छंटनी हुई और स्वीकृति पत्र भी बांटे गए। एक रुपया ट्रांसफर कर अकाउंट के लिंक होने की पुष्टि भी की। साथ ही दस जून को लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त के रूप में सभी पात्र महिलाओं के बैंक खातों में एक-एक हजार रुपये सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किए।

शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि बहनों, याद रखना लाड़ली बहना योजना शुरू तो एक हजार रुपये प्रतिमाह से हुई है। अभी तो ये अंगड़ाई है। मैं जो कहता हूं वह करके दिखाता हूं। मैंने एक हजार रुपये प्रतिमाह देने की बात कही थी, उसे आज पूरा कर रहा हूं। जैसे-जैसे पैसे आते जाएंगे, बढ़ाते जाएंगे। 1,000 के 1,250, 1,500 और फिर इसे 3 हजार रुपये तक भी करूंगा। इस पैसे से आपकी जिंदगी बदलेगी, बच्चों की पढ़ाई, दवाई, भविष्य का इंतजाम होगा।

शहर के 54 वार्डों में आयोजन के सीधे प्रसारण के लिए एक-एक एलईडी स्क्रीन लगाई गई । सुबह से इसकी तैयारी की गई है ।वार्ड 6 के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य शिवेन्द्र तिवारी ने बताया कि आयोजन में सभी महिलाओं को आमंत्रित किया गया । स्क्रीन पर समारोह का सीधा प्रसारण किया गया ।

लाड़ली बहना योजना में जिले की 3 लाख 29 हजार से अधिक महिलाएं पात्रता के दायरे में है। शहर के समस्त 54 वार्डो में लगभग 64 हजार महिलाएं योजना में चयनित की गई है। वार्डों में शाम के कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के लिए नई एलईडी स्क्रीन एक दिन पहले ही नगर निगम मुख्यालय में मंगवा ली गई थी।

सीएम शिवराज ने की महिलाओं से ये अपील

सीएम शिवराज ने सभी बहनों से आग्रह किया है कि 10 जून की शाम लाड़ली बहना योजना की राशि ट्रांसफर करने के बाद वह उत्सव मनाएं और घरों में दीपक जलाएं। पिछले दो महीने से राज्य के अलग-अलग इलाकों में महिला सम्मेलन आयोजित कराए जा रहे है।

इन कार्यक्रमों में सीएम शिवराज ने कहा कि ‘मेरी जिंदगी का मकसद बहनों की जिन्दगी को बेहतर बनाना है। प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिये अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं में से अनूठी ‘लाड़ली बहना योजना’ से बहनों में आत्म-निर्भरता आएगी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर