Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
लायंस क्लब उज्जैन अवंतिका के रोग परीक्षण शिविर में 230 मरीजों की जांच, परामर्श दिया
Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीलायंस क्लब उज्जैन अवंतिका के रोग परीक्षण शिविर में 230 मरीजों की...

लायंस क्लब उज्जैन अवंतिका के रोग परीक्षण शिविर में 230 मरीजों की जांच, परामर्श दिया

हृदय रोग के 42 और कैंसर के 25 मरीजों सहित अन्य मरीजों की विशेषज्ञ डॉक्टरों ने की जांच

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन। रविवार को बुधवारिया स्थित श्री क्लीनिक में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक लायंस क्लब उज्जैन अवंतिका द्वारा किशनलाल गर्ग और सुनील गर्ग की स्मृति में मेगा स्पेशलिटी रोग परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमें हृदय और कैंसर रोग सहित अन्य कई बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा 230 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

क्लब के पीआरओ लायन एलडी साबू, अध्यक्ष राजकुमार जैन, व सूत्रधार डॉ. विजय गर्ग ने बताया कि उपरोक्त शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 230 मरीजों की नि:शुल्क जांच की गई तथा उन्हें परामर्श भी दिया गया। शिविर में हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. सिद्धांत जैन ने 42 मरीजों, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. आकाश तिवारी ने 25 मरीजों, मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ दुबे ने 31 मरीजों, गेस्ट्रो सर्जन डॉ. इकबाल नबी कुरैशी ने 28 मरीजों, पेट लीवर रोग सर्जन डॉ. निशांत शिव ने 33 मरीजों, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. हर्षल हुरकट ने 35 मरीजों, न्यूरो सर्जन डॉ. अभिषेक सोनगरा ने 30 मरीजों, नाक कान गला एवं मुख कैंसर विशेषज्ञ डॉ. राजीव गुप्ता ने २३ मरीजों तथा नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पूर्वी गर्ग ने 21 मरीजों का परीक्षण किया तथा उन्हें उपचार की सलाह दी।

उपचार के लिए चयन और अन्य जांचें भी

डॉ. विजय गर्ग ने बताया कि कुल 230 मरीजों के परीक्षण के दौरान १८ मरीजों का ईको, 4 मरीजों को टीएमटी के लिए चयनित किया गया, 90 मरीजों की ईसीजी, 40 मरीजों की ब्लड शुगर जांच की गई। इसके अतिरिक्त 53 मरीजों की लीवर, थायराइड, केलोस्ट्रोल, तीन महीने की शुगर, खून में कमी की जांच की गई साथ ही 23 मरीजों को गंभीर बीमारियों से ग्रसित पाया गया और उन्हें ईलाज की सलाह दी गई। कार्यक्रम में लायंस क्लब उज्जैन अवंतिका के सभी लायन का सहयोग रहा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर