उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन डायनामिक का वर्ष 2023-24 का संस्थापक समारोह चिंतामन रोड पर आयोजित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश बजाज सचिव राजीव गर्ग, सहसचिव सुमित शाह, कोषाध्यक्ष मनोहर राणावत सहित नवीन कार्यकारिणी ने लायनवाद की शपथ लेकर पदभार ग्रहण किया।
मुख्य अतिथि व शपथ अधिकारी भगवानदास ऐरन एवं विशिष्ट अतिथि कोषाध्यक्ष भाजपा नेता अनिल जैन कालूहेडा, लायंस ऑफ़ उज्जैन समन्वयक राजेंद्र शाह, झोन चेयर पर्सन पंकज खंडेलवाल, रीजन चेयरपर्सन अजय गरवाल नागदा द्वारा क्लब पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा किए सेवा कार्यों के लिए उन्हें पूर्व अध्यक्ष लायन एमजेएफ अभय छाजेड़ द्वारा सम्मानित किया गया। संचालन अजय जसोरिया एवं राजेश गर्ग द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजेंद्र यादव, संजय जैन, आनंद महेश्वरी, अनिल गुप्ता, राजेश बंसल, संजय अग्रवाल, धर्मेंद्र गुप्ता, आलोक जैन जरीवाला आदि आदि मौजूद रहे।