Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीलायंस क्लब की प्याऊ का लोकार्पण

लायंस क्लब की प्याऊ का लोकार्पण

उज्जैन । लायंस क्लब उज्जयिनी एवं लायंस क्लब अभिनव कपल के संयुक्त प्रयास से ग्रीष्म ऋतु में नागरिकों को शीतल जल प्रदाय हेतु नई सड़क के प्रमुख चौराहे पर एक वाटर कूलर प्याऊ का लोकार्पण डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 2 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन डॉ अजय गुप्ता के कर कमलों से किया गया।

अध्यक्षता लायन रविन्द्र पेंढ़ारकर ने की। लायन प्रवीण पांचाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। बताया यह वॉटर कूलर प्याऊ का संचालन सतत रुप से विगत 10 वर्षों से इसी स्थान पर प्रति वर्ष ग्रीष्म ऋतु में किया जाता हैं।

इस अवसर पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन भगवानदास ऐरन, वरिष्ठ लायन सदस्य रमेश खंडेलवाल, कांतिलाल जैन, कैलाश जोशी, सीद्धेश्वर दास, रमेश परवाल, राजेश खंडेलवाल, सचिव सुदर्शन लड्ढा आदि मौजूद थे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर