अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन दी इंटरनेशनल लायंस क्लब उज्जैन शिप्रा 3233 जी 2 द्वारा आयोजित समारोह में हंसा दीपक राजवानी को लायन दीपिका अश्विन मेहता द्वारा स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विशेष तौर पर प्रवीण वशिष्ठ, अजय गुप्ता, भगवानदास एरन, गिरीश जायसवाल, श्रीकांत, राजेंद्र शाह, प्रवीण खंडेलवाल, विनोद जैन, रूचि अश्विन कासलीवाल, नवीन जैन, ममता अभय दाता, एसके सिंह, अमित घरिया आदि पदाधिकारी मौजूद थे। लायन छाया लोखंडे ने बताया कि हंसा दीपक राजवानी को क्लब में वर्षभर किए गए कार्यों के लिए सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।