सोने की चैन, दो मोबाइल, पर्स व नगदी रुपये रखे थे…
15 दिन में दूसरी वारदात
अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।भोपाल से परिवार के साथ कार से महाकाल दर्शन करने आये युवक ने लालपुल के पास कार खड़ी की जिसके कांच फोड़कर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। महाकाल पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।
बलवंत सिंह ठाकुर पिता हरिओम सिंह ठाकुर 28 वर्ष निवासी सविता काम्पलेक्स शिवाजी नगर भोपाल रविवार को कार से परिवार के साथ महाकाल दर्शन करने उज्जैन आया था। यहां उसने लालपुल दरगाह के पास अपनी कार खड़ी की और शाम 6 बजे के करीब महाकाल दर्शन करने गया।
रात 9.30 बजे दर्शन कर वापस लौटा तो देखा कार की लेफ्ट साइड के कांच फूटे थे और कार में रखे दो मोबाइल, पर्स, सोने की चैन, 4000 रुपये नगद अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये थे। बलवंत ने आसपास तलाश के बाद महाकाल थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
प्रतिदिन देशभर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं। निजी वाहनों से आने वाले लोगों को पार्किंग में जगह नहीं मिलने पर वे अपने वाहन यहां वहां खड़ी करते हैं जिनको निशाना बनाकर बदमाश चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
15 दिन पहले भी महाकाल थाने के सामने खुले मैदान में खड़ी कार के अज्ञात बदमाशों ने कांच फोड़कर आधा दर्जन से अधिक मोबाइल चोरी कर लिये थे। इंदौर के श्रद्धालुओं ने इसकी महाकाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।