बारिश में सब्जियों की आवक घटी, भाव बढ़े
उज्जैन। बारिश शुरू होते ही थोक तथा रिटेल सब्जी मंडियों में हरी सब्जियों की आवक घटने लगी है। आवक कम होने से कई सब्जियों के भाव बढऩे लगे हैं। टमाटर थोक में भी 60 रुपये किलो तक बिक रहा है। हरा धनिया भी रिटेल में 80 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गया है।
सब्जी विक्रेता भवानी शंकर ने बताया कि बारिश का सीजन शुरू हो गया है। थोक सब्जी मंडी में सब्जियों की आवक घटने लगी है। बुधवार सुबह भी थोक सब्जी मंडी में टमाटर 35 से 50 रुपये प्रतिकिलो तक थोक में बिका। बरसात में हरी मिर्ची की आवक भी घट गयी है।
थोक में यह आज सुबह 40 से 50 रुपये प्रतिकिलो में बिक रही थी। इसी तरह हरा धनिया भी थोक में 50 से 60 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गया। उन्होंने बताया कि रिटेल में भी सब्जियों के दाम उछल गये हैं। रिटेल में टमाटर 60 से 80 रुपये के करीब बिक रहा है। जबकि हरा धनिया 80 रुपये प्रतिकिलो तथा हरी मिर्च 60 रुपये प्रतिकिलो में बेची जा रही है। इसके अलावा अन्य सब्जियों के भाव भी धीरे-धीरे बढऩे लगे हैं।