लिव इन में रह रही युवती की हत्या करने वाला प्रेमी गिरफ्तार

By AV NEWS

जबरन कॉलोनी में लिव इन में रह रही युवती की हत्या करने वाले प्रेमी को पुलिस ने गुना से गिरफ्तार कर लिया है। 9 दिसंबर शनिवार को हत्या करने के बाद वह अपने घर गुना भाग गया था। पुलिस ने मंगलवार रात गुना से ही आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि हत्या के कुछ दिन पहले ही दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर मुलाकात हुई थी।

आरोपी प्रेमी का नाम प्रवीण धाकड़ है। उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह रिलेशन बनाना चाहता था, लेकिन प्रेमिका ने विरोध किया तो गले में कैंची मारकर हत्या कर दी। पुलिस को घटनास्थल से शराब की बोतलें भी मिली हैं।

एडीसीपी जोन-4 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक पिछले दिनों मरीमाता स्थित जबरन कॉलोनी में एक कमरे में निकिता प्रजापति (20 वर्ष), निवासी सागर का शव मिला था। वह सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर थी। उसके इंस्टाग्राम पर 50 हजार फॉलोअर्स थे।

युवती के सागर स्थित परिजनों को जब घटना की जानकारी दी, लेकिन वे शव लेने इंदौर नहीं पहुंचे। इस पर नगर निगम की मदद से पुलिस ने महिला का अंतिम संस्कार किया।

Share This Article