पुलिस बोली… पहले कोर्ट जाओ, फिर करेंगे कार्रवाई
लीज की जमीन पर कब्जा कर किसान को दी धमकी
उज्जैन। चिंतामण थाना क्षेत्र के ग्राम हमीरखेड़ी निवासी किसान ने गांव के चौकीदार से 30 वर्ष के लिये 3 बीघा जमीन लीज पर ली थी लेकिन 11 वर्ष बाद ही चौकीदार और उसके पुत्रों ने कब्जा कर लिया।
रमेश पिता नाथ निवासी हमीरखेड़ी ने बताया कि 11 वर्ष पहले चौकीदार आत्माराम पुना को 1 लाख 10 हजार रु. देकर उससे 3 बीघा जमीन लीज पर ले ली थी। तब जमीन उपजाऊ नहीं थी। बाद में जब अच्छी फसल आने लगी तो आत्माराम व उसके चार बेटों ने जमीन कब्जा कर वापस ले ली और रुपये भी नहीं लौटाये।
शिकायत लेकर रमेश जब चिंतामण थाने पहुंचा तो यहां पुलिस ने मामला कोर्ट का बताकर उससे कहा कि पहले कोर्ट में केस लगाओ। वहां से आदेश मिलने पर कार्रवाई करेंगे। रमेश ने बताया कि 23 मई उसने कलेक्टर की जनसुनवाई में जाकर शिकायत के साथ सभी दस्तावेजों फोटोकॉपी भी सौंपी लेकिन न तो पुलिस और ना ही प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्रवाई की गई है।
सरपंच ने भी नहीं सुनी: रमेश सोलंकी ने बताया कि जमीन छीनकर कब्जा करने की शिकायत ग्राम सरपंच से की तो उसने कहा कि जमीन मालिक ने ही कब्जा किया है। इसमें कुछ नहीं कर सकता।
विवाद और धमकी पर भी पुलिस की कार्रवाई नहीं: रमेश का कहना है कि आत्माराम और उसके 4 बेटों द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा करने के बाद विवाद और धमकी दी जा रही है। 20 मई को चिंतामण थाने में शिकायती आवेदन दिया और जमीन के कागजात भी दिखाए लेकिन पुलिस विवाद के बाद भी आत्माराम और उसके बेटों पर कार्रवाई करने को तैयार नहीं है।