Wednesday, November 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारलूट के आरोपी गिरफ्तार, कार बाइक और नगद राशि बरामद

लूट के आरोपी गिरफ्तार, कार बाइक और नगद राशि बरामद

लूट के आरोपी गिरफ्तार, कार बाइक और नगद राशि बरामद

उज्जैन। जिले के महिदपुर थाना क्षेत्र में हुई युवक के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 52 हजार नगद एक कार, एक बाइक, एक देशी कट्टा बरामद किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आक्यालिंबा गांव निवासी गोपाल ने थाना महिदपुर में शिकायत कर बताया था कि तुलसापुर फंटा नारायणा रोड महिदपुर पर रात्रि में अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। 65,000रु. व दो मोबाइल लूट लिए है।

फरियादी की रिपोर्ट पर थाने पर धारा 394, 506 में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस जांच-पड़ताल में राहुल शर्मा, हिम्मत राजपूत व माखन राजपूत से पूछताछ की। सख्ती बरतने पर तीनो ने जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने तीनों से 52000 नगद, कार,बाइक, दो मोबाईल जब्त किए है। देशी कट्टा बरामद होने पर मामले में धारा 120- बी भादवि व 25 आम्र्स एक्ट का का प्रकरण दर्ज किया गया है।

ट्रैक्टर ने टक्कर मारी

उज्जैन। उन्हेल थाना क्षेत्र में पंचायत भवन के सामने ग्राम करनावदा में मंगलवार रात टै्रक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए गाय के केड़े को टक्कर मार दी। हादसे में केड़े की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने केड़े को बचाने का प्रयास किया लेकिन उसकी मौत हो गई थी। भगत ङ्क्षसह पिता रामचंद्र आंजना की शिकायत पर वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर