शराबी ने कार-ऑटो के कांच फोड़े
लेनदेन के विवाद में युवक पर तलवार से किया हमला
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:शास्त्री नगर में रहने वाले युवक को लोटि तिराहे पर घेरकर चार बदमाशों ने तलवार से हमला कर दिया। वहीं कुशलपुरा में शराबी ने होटल के बाहर खड़े कार-ऑटो के कांच फोड़कर युवक को जान से मारने की धमकी दी। दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज किया है।
नकुल श्रीवास्तव पिता नारायण श्रीवास्तव 24 वर्ष निवासी शास्त्री नगर को शनिवार दोपहर कृष्ण कुमार सोनी, संदीप श्रीवास्तव और उनके दो अन्य साथियों ने लोटि तिराहा पर रोका और तलवार से हमला कर घायल कर दिया। नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच लेनदेन का विवाद चल रहा था।
इसी प्रकार मुकुंद पिता रमेशचंद्र कुशवाह 25 वर्ष निवासी पुराना जच्चा वार्ड सरकारी अस्पताल को कुशलपुरा में राहुल गुर्जर ने जान से मारने की धमकी देकर कार व आटो के कांच फोड़ दिये। कोतवाली थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।