Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन समाचारलेनदेन के विवाद में हुआ था युवक का अपहरण

लेनदेन के विवाद में हुआ था युवक का अपहरण

लेनदेन के विवाद में हुआ था युवक का अपहरण

पुलिस ने तीन आरोपी को हिरासत में लिया….

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन।मंगलवार रात माता पिता के साथ कार से जा रहे युवक को दो तालाब के पास बदमाशों ने रोककर अपनी कार में बैठाया और मारपीट के बाद नानाखेड़ा थाने ले गये। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अपहरण की अफवाह फैल गई। माधव नगर थाना पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर तीन युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस पकड़ाए आरोपियों से पूछताछ कर रही है तथा अन्य लोगों के भी बयान लिए जा रहे हैं।

इसलिये जबरन ले गये थाने

पुलिस के अनुसार तनिष्क निगम इंदौर में रहने वाले दोस्त लव जूनवाल के साथ प्रापर्टी का काम करता था। लव जूनवाल परदेशीपुरा इंदौर में रहने वाले जितेन्द्र हिरवे से रुपयों का लेनदेन करता था। लव जूनवाल की 1 मई को मृत्यु हो गई। लव ने जितेन्द्र से 50 हजार रुपये लेकर तनिष्क निगम को दिये थे। लव की मृत्यु होने पर जितेन्द्र द्वारा तनिष्क से रुपयों की मांग की जा रही थी। इसी कारण जितेन्द्र ने पहले नानाखेड़ा थाने में आवेदन दिया और उसके बाद तनिष्क को जबरन पकड़कर थाने ले गया।

जांच अधिकारी ने कहा था दिखे तो बताना, इसलिये पकड़कर ले गये

जितेन्द्र हिरवे ने नानाखेड़ा थाने में शिकायती आवेदन दिया जिसके जांच अधिकारी ने जितेन्द्र से कहा था कि तनिष्क कहीं दिखे तो थाने पर सूचना देना लेकिन जितेन्द्र अपने साथी राजेश, अजय मीणा निवासी काजीपुरा व एक अन्य के साथ तनिष्क को पकड़कर थाने ले गया।

आवेदक ही बन गया आरोपी….. माधव नगर थाना पुलिस ने मोहित उर्फ तनिष्क के साथ मारपीट करने के मामले में जितेन्द्र हिरवे सहित उसके चार साथियों के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर तीनों को हिरासत में लिया है, जबकि जितेन्द्र नानाखेड़ा थाने में आवेदन देकर स्वयं फरियादी बना था।

यह था मामला

मोहित उर्फ तनिष्क निगम पिता संजोग निगम 24 वर्ष निवासी प्रगतिनगर प्रापर्टी ब्रोकर है। वह रात में कार से अपने माता पिता के साथ घर जा रहा था तभी दो तालाब के पास काले रंग की एक्टिवा चालक ने कार के सामने अपना वाहन खड़ा कर दिया।

एक्टिवा से दो युवक उतरकर कार तक आये तभी पीछे से एक कार और आई उसमें से भी युवक उतरे। तनिष्क की कार का दरवाजा खोलकर उसे उतारा और अपनी कार में बैठाकर ले गये। उन्होंने जिस प्रकार घटनाक्रम हुआ उससे तनिष्क के अपहरण की अफवाह फैल गई। पुलिस के अनुसार उसे जबरन कार में ले जाने वाले तनिष्क के परिचित थे जिन्होंने उसके साथ मारपीट की और नानाखेड़ा थाने ले गये।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर