लॉकअप में गुजरी पूर्व जेल अधीक्षक की रात
पुलिस का भोजन किया : 16 कैमरों की निगरानी में हैं ‘मैडम’
अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन।केन्द्रीय जेल भेरूगढ़ में पदस्थ प्रहरियों के पीएफ खातों से 15 करोड़ का गबन करने के मामले में गिरफ्तार पूर्व जेल अधीक्षक को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने दो दिन के रिमाण्ड पर लिया और नागझिरी थाने की लॉकअप में बंद कर दिया। इसी मामले के मुख्य आरोपी रिपुदमन को नरवर थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है।
एसएसपी सत्येन्द्र शुक्ला ने बताया कि पिछले तीन वित्त वर्ष 2020-21, 2021-22, 2022-23 के दौरान प्रहरियों के बैंक खातों में हुई गड़बड़ को आधार बनाकर जांच की जा रही है। पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज और लेखा प्रभारी रिपुदमन की मुख्य भूमिका सामने आने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद 2 दिन की रिमाण्ड पर लिया गया है। एसआईटी को अब तक कुल 122 खातों से 13 करोड़ 54 लाख के गबन की जानकारी मिली है।
रिपुदमन ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि वह 20 प्रतिशत कमीशन लेकर जेल अधीक्षक उषा राज के कहने पर ही डीडीओ कोड के माध्यम से हेराफेरी करता था।
रिमाण्ड पर लेने के बाद पुलिस टीम पूर्व जेल अधीक्षक को नागझिरी थाने लेकर पहुंची जहां उन्हें सामान्य बंदियों की तरह महिला लॉकअप में रखा गया। उषा राज को पुलिस द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाला भोजन कराया गया और लॉकअप में ही मेडम की रात भी गुजरी। नागझिरी थाने में कुल 16 कैमरे लगे हैं। उषा राज से मिलने सुबह तक कोई परिजन थाने नहीं पहुंचा था।
बैंकों से स्टेटमेंट मिले
एसआईटी हेड इंद्रजीत बाकरवाल ने बताया कि रिपुदमन द्वारा की गई हेराफेरी के बैंक स्टेटमेंट मिल चुके हैं। उसके द्वारा नगद लेन-देन भी किया गया था। सोमवार को बैंक खुलने पर खातों में जमा राशि की जांच की जाएगी।