मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने की संभावना है. इससे बचाव के लिए संपूर्ण प्रदेश में सजगता और सतर्कता आवश्यक है. उन्होंने मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कर कोरोना वायरस का सामना करने की नसीहत दी. उन्होंने उम्मीद जताई कि लॉकडाउन की स्थिति निर्मित न हो और अर्थव्यवस्था सामान्य रूप से चलती रहे. शिवराज ने कोरोना का सामना करने के लिए सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद होने का दावा किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुनिश्चित करने लिए सभी प्रभारी मंत्री इस हफ्ते प्रभार के जिलों और क्षेत्र के अस्पतालों का भ्रमण सुनिश्चित करें और ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन पाइप लाइन की व्यवस्था का आवश्यक रूप से परीक्षण कर लें. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट की बैठक के पहले मंत्रियों को संबोधित कर रहे थे. कैबिनेट की बैठक वंदे मातरम गान के साथ शुरू हुई. शिवराज ने बताया कि वैक्सीन की दोनों डोज़ लगने से संक्रमण की गंभीरता कम होती है. उन्होंने कहा कि दिसंबर के अंत तक प्रदेश में सभी पात्र व्यक्तियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए. इसके लिए प्रभारी मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों और क्षेत्र की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों के साथ टीम भावना से कार्य करें और विशेष टीकाकरण के लिए वातावरण निर्मित करना सुनिश्चित करें.