लोकवन गेहूं की अधिक आवक
भाव 2100 रुपए तक सबसे कम आया शरबती
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:कृषि उपज मंडी में मंगलवार से व्यापार शुरू हुआ। आज सुबह भी मंडी में किसान 10 हजार बोरी से अधिक गेहूं लेकर पहुंचे। पिछले एक सप्ताह से मंडी में लोकवन गेहूं की आवक बढ़ गई है। कुल आवक का लगभग 50 फीसदी गेहूं लोकवन ही नीलाम हो रहा है।
मंडी समिति कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार तीन दिन के अवकाश के बाद मंगलवार को मंडी में कारोबार शुरू हुआ। कल किसान यहां 13 हजार 668 बोरी गेहूं लेकर आए थे। इनमें 7 हजार 70 बोरी लोकवन गेहूं नीलाम हुआ था। कल लोकवन के भाव अधिकतम 2804 रुपए प्रति क्ंिवटल थे, जबकि मंडी अवकाश के पहले 26 मई को मंडी में 10 हजार 365 बोरी गेहूं बिका था।
इसमें 4 हजार 664 बोरी गेहूं लोकवन था। भाव इस दिन अधिकतम 1875 रुपए प्रति क्ंिवटल रहे थे। 25 मई को भी मंडी में 10 हजार 744 बोरी गेहूं आया था और इसमें 5 हजार 880 बोरी गेहूं लोकवन नीलाम हुआ था। मंडी व्यापारियों के अनुसार अभी कुछ दिनों से मंडी में गेहूं की कुल आवक का लगभग 50 प्रतिशत लोकवन गेहूं आ रहा है।
दूसरी ओर सबसे कम आवक अभी शरबती गेहूं की हो रही है। यह कारोबारी दिनों में 15 से 18 बोरी प्रतिदिन आ रहा है। इसके अलावा पूर्णा और पौषक गेहूं की आवक हो रही है। मंडी में बुधवार सुबह भी किसान 10 हजार बोरी से अधिक गेहूं लेकर पहुंचे थे। नीलामी में आज भी लोकवन गेहूं के भाव अधिकतम 2 हजार 900 प्रति क्ंिवटल रहे।