लोकायुक्त की टीम ने पंचायत सचिव को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा
उज्जैन। एक ग्राम पंचायत सचिव को लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ लिया। उसने ६ हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
लोकायुक्त के अनुसार विजय पिता अमर सिंह जाट निवासी ग्राम चैनपुर हंस खेड़ी पोस्ट नौगांवा जिला उज्जैन ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के समक्ष उपस्थित होकर शिकायत की थी कि मेरे खेत की मिट्टी फोरलेन बनाने वाली कंपनी को उठाने और खेत समतल करने हेतु देने का अनुबंध किया गया है।
इसके लिए शासकीय अनुमति की आवश्यकता होने से सचिव ग्राम कड़छा राकेश सोनगरा से एनओसी के लिए संपर्क किया था।
राकेश ने एनओसी पर हस्ताक्षर करने के एवज में 6000 रुपए रिश्वत की मांग की गई। इसके बाद बुधवार सुबह विजय जाट द्वारा ग्राम सचिव राकेश सोनगरा को 6000 रिश्वत देते समय लोकायुक्त टीम द्वारा रंगे हाथ पकड़ लिया गया।