Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारलोडेड पिस्टल रखकर कार से घूमने वाले बदमाश हथियार कहां से लाए...

लोडेड पिस्टल रखकर कार से घूमने वाले बदमाश हथियार कहां से लाए पता नहीं लगा पाई पुलिस

भूखी माता मंदिर से कार में 32 बोर की लोडेड रिवाल्वर के साथ पकड़ाए थे तीन युवक

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। महाकाल थाना पुलिस ने 16 जून को भूखी माता रोड पर एक स्वीफ्ट कार में बैठे तीन युवकों की तलाशी लेकर 32 बोर की लोडेड पिस्टल बरामद की थी। तीनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट का केस दर्ज कर पिस्टल और कार जब्त में ली व कोर्ट में पेश कर उन्हें रिमाण्ड पर भी लिया लेकिन पुलिस आज तक यह पता नहीं लगा पाई कि उक्त पिस्टल युवक लाए कहां से थे।

यह था मामला

मुखबिर की सूचना पर थाने के एसआई जयंत डामोर, एसआई सालगराम चौहान, एसआई प्रवेश जाटव, आर. देवराज, गोपाल सुरावत, विक्रम सिंह, विवेक परमार, गौरव और सैनिक शोएब ने भूखी माता रोड पर दबिश देकर स्वीफट कार में बैठे तीन युवकों की तलाशी ली। इनके पास से 32 बोर की दो राउण्ड लोडेड रिवाल्वर, दो चायना चाकू बरामद किये और थाने लेकर आये। दूसरे दिन पुलिस ने तीनों युवकों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिये रिमाण्ड पर लिया था।

आरमोर्रर ने नहीं दी रिपोर्ट

पिस्टल, रिवाल्वर, बंदूक, कट्टा, रायफल आदि आग्नेयास़्त्रों की जांच और जानकारी के लिये पुलिस लाइन में आरमोहर्रर नियुक्त है। उसी के द्वारा अवैध हथियार के संबंध में पुलिस को जानकारी दी जाती है। यदि हथियार लायसेंसी है तो वह किसके नाम से है यह तक बताया जाता है। महाकाल पुलिस द्वारा बदमाशों के कब्जे से बरामद रिवाल्वर लायसेंसी थी, लेकिन बदमाश उसे कहां से लेकर आये इसकी जानकारी पुलिस को अब तक नहीं मिल पाई है।

यह जब्ती की थी पुलिस ने….

पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से छह राउण्ड 32 बोर की रिवाल्वर कीमत 1 लाख रूपये, एक स्वीफट कार कीमत दो लाख अस्सी हजार रूपये, एक स्प्रींगदार स्टील फर वाला धारदार चाकू, होनर, वन प्लस, ओप्पो कंपनी के मोबाइल इस प्रकार कुल पांच लाख रूपये कीमत का सामान जब्त किया गया था। रिमाण्ड के दौरान पुलिस को पता चला कि एक युवक के नानाखेडा और नीलगंगा थानों में पूर्व से अलग-अलग धाराओं के केस दर्ज हैं।

बड़वानी से लाना कबूला था, पुष्टि नहीं हुई

एसआई प्रवेश जाटव ने बताया कि तीनों आरोपियों से रिमाण्ड के दौरान पूछताछ में पता चला था कि उनसे बरामद रिवाल्वर बडवानी से लाये थे। वहां किस व्यक्ति ने बदमाशों को रिवाल्वर उपलब्ध कराई या वे चोरी करके लाए हैं इसका खुलासा पुलिस नहीं हो पाया है। रिवाल्वर आरमोहर्रर को जांच के लिये दी गई थी जिसकी रिपोर्ट आना बाकि है। रिमाण्ड पूरी होने पर आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर