वंदे भारत इनॉग्रेशन रन कल, दोपहर 1 बजकर 13 मिनट पर उज्जैन पहुंचेगी
उज्जैन से किराया तय, चेयर कार 695 /- और एग्जीक्यूटिव क्लास 1280 /-
नियमित संचालन 28 जून को इंदौर-भोपाल से होगा
अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:रानी कमलापति स्टेशन से 27 जून को दो वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन होगा। इसक जबलपुर और दूसरी इंदौर के लिए रवाना होगी। वंदे भारत इनॉग्रेशन रन में कल दोपहर 1.13 उज्जैन पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन का नियमित संचालन 27 जून को होगा।
उज्जैन से भोपाल तक वंदे भारत में सफर करने के लिए चेयरकार क्लास (सीसी) में 695 और एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) 1280 रु. देने होंगे। इंदौर से भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की आनलाइन और काउंटर आरक्षण बुकिंग शुरू हो गई है। इंदौर से भोपाल के बीच का एसी चेयरकार क्लास (सीसी) में यात्री किराया 810 रुपये है। एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) का किराया 1510 रु. है।
वंदे भारत ट्रेन की विशेषता पढ़े | पीएम मोदी कल 5 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे
ट्रेन में 8 कोच… 7 एसी चेयरकार और 1 एग्जीक्यूटिव
ट्रेन में 8 कोच हैं। 7 एसी चेयर कार और 1 एग्जीक्यूटिव क्लास है। टोटल 564 सीट हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर के लिए चेयरकार श्रेणी में 1055 रुपये व एक्जीक्यूटिव चेयरकार श्रेणी में सफर करने के लिए 1880 रुपये चुकाने होंगे।
उज्जैन स्टेशन पर की गई सजावट
वंदे भारत ट्रेन के उज्जैन में स्वागत के लिए स्टेशन पर तैयारियां की जा रही है। रानी कमलापति स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10.30 बजे एक साथ 2 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
इस दौरान एक ट्रेन जबलपुर और दूसरी इंदौर के लिए रवाना होगी। रानी कमलापति-इंदौर ट्रेन उद्घाटन वाले दिन ट्रेन भोपाल, सीहोर, शुजालपुर, मक्सी और उज्जैन में रुकेगी।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मुख्य स्टापेज के अलावा इन स्टाप पर भी ट्रेन का स्वागत एरिया के जन प्रतिनिधि एवं आम लोग करेंगे। बता दें कि इनॉग्रेशन रन में ट्रेन रानी कमलापति से इंदौर 3 घंटे 48 मिनट में इंदौर पहुंचेगी।