उज्जैन। श्री महाप्रभुजी बैठक स्थल पर श्रीवल्लभ वैष्णव मंडल का विस्तार संरक्षक श्याम माहेश्वरी एंव संयोजक वि_ल नागर की सहमति से किया गया। संपूर्ण कार्यकारिणी 2 वर्ष के लिए गठित की गई है।
जिसमें संयोजक विठ्ठल नागर, अध्यक्ष विशाल नीमा, उपाध्यक्ष मनोज नागर, आशीष दिसावल, पंकज अग्रवाल, सचिव अमित नागर, सहसचिव नितिन नीमा, कोषाध्यक्ष अमर दिसावल, सहकोषाध्यक्ष आभास भट्ट, प्रचारसचिव रत्नेश नीमा, संगठन सचिव पियूष शाह, धर्म संस्कार शिविर प्रमुख प्रशांत नागर, अमरीश जवेरी, पौधारोपण व स्वास्थ्य शिविर प्रमुख राहुल नागर आदि को बनाया गया।