Tuesday, November 28, 2023
Homeउज्जैन समाचारवाहन निकालना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल…

वाहन निकालना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल…

दोहरी मुसीबत: एक सड़क पर चौड़ीकरण, दूसरी सीवरेज के लिए खोदी, विभागों में समन्वय नहीं, ठेकेदारों की मनमानी

वाहन निकालना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल…

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:शहर के पूराने हिस्से के रहवासी और उधर आने-जाने वाले इन दिनों दोहरी मुसीबतों का सामना कर रहे है। एक मार्ग चौड़ीकरण कार्य से बंद है,तो अंकपात मार्ग पर टाटा ने सीवरेज लाइन के लिए जगह-जगह गड्ढे खोदकर काम शुरू कर दिया है।

m1

दरअसल केडी गेट से इमली तिराहा तक चौड़ीकरण कार्य होने से इस मार्ग पर आवागमन लगभग बंद हैं। ऐसे में जरूरतमंद बुधवारिया से अंकपात मार्ग वाले रास्ते से आवागमन कर रहे हैं।

m4

हाल ही में टाटा ने इस मार्ग में भी जगह-जगह गड्ढे खोदकर काम शुरू करवा दिया है। ऐसे में लोगों की फजीहत हो गई।अंकपात मार्ग पर रोजाना सुबह से लेकर रात तक चक्काजाम लग रहा है।

m8

इस क्षेत्र के रहवासियों व व्यापारियों का कहना हैं कि पुराने शहर में दो ही प्रमुख मार्ग हैं जो कि श्रावण व त्योहार के वक्त ज्यादा उपयोग होते हैं। इनमें से एक पर चौड़ीकरण कार्य होने से वहां आवागमन बंद हैं। ऐसे में जरूरतमंद अंकपात वाले इस मार्ग से आवागमन कर रहे थे, लेकिन जिम्मेदारों ने इस पर भी काम शुरू करवा दिया।

m5

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर