उज्जैन। विक्रम संवत 2080 का आरंभ हुआ। इसके साथ ही चैत्र नवरात्रि भी आज से शुरू हुई। वर्षप्रतिपदा, हिंदू नववर्ष, गुड़ी पड़वा को आज उज्जैन गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।नवसंत्सर पर बुधवार सुबह शिप्रा तट पर शंख ध्वनि के बीच सूर्य की पहली किरण को अध्र्य दिया गया।
आज नववर्ष का उत्साह छाया हुआ है।प्रति वर्ष गुड़ी पड़वा पर नव वर्ष मनाने की परम्परा है।अल सुबह 6:30 मिनट पर शिप्रा नदी के रामघाट पर नव वर्ष की शुरुआत पर बंगाली महिलाओं ने शंख बजाकर की।उज्जैन में विक्रमोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को यहां विक्रम संवत 2080 नववर्ष के मौके पर शिप्रा नदी के तट पर कार्यक्रम किया जा रहा। इसके लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान उज्जैन पहुंचे। कार्यक्रम में रंग बिरंगी आतिशबाजी भी की गई। इसके बाद आसमान रंग-बिरंगी रोशनी में नहा गया। रामघाट पर देखने लायक़ नजारा था.
नववर्ष के मौके पर शिप्रा नदी का रामघाट, दत्त अखाड़ा क्षेत्र समेत पूरा नदी किनारे पर रोशनी की गई है। इससे नजारा खूबसूरत नजारा नजर आ रहा है। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत ख्यात सिंगर शान ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के लिए शिप्रा नदी के बीच में मंच बनाया गया था।
इससे पहले शिवराज सिंह ने पहले महाकाल के दर्शन किए। इसके बाद महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण के कार्यों की समीक्षा की। सीएम ने 30 जून तक सभी काम पूरी करने का अल्टीमेटम दिया है। सीएम ने हरसिद्धि माता के दर्शन भी किए।
शिप्रा तट रामघाट दत्त अखाड़ा पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थे प्रमुख अतिथि संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर थी कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव थे .