विक्रम बानी के नाम से उज्जैन में शुरू होगा रेडियो स्टेशन!
प्रदेश सरकार के पास पहुंचा प्रस्ताव, मंजूरी के बाद शुरू होगा काम
अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।
किसी जमाने में सम्राट विक्रमादित्य की नगरी रहे उज्जैन में जल्द ही पहला सरकारी रेडियो स्टेशन शुरू होगा। प्रदेश सरकार के पास एक प्रस्ताव उज्जैन से पहुंचा है। इसकी मंजूरी के बाद स्टेशन खोलने का काम शुरू होगा।
उज्जैन प्रदेश की धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी है, लेकिन यहां अभी कोई सरकारी रेडियो स्टेशन नहीं है। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर एक प्रस्ताव संस्कृति विभाग के पास पहुंचा है। जिसमें विक्रम बानी नाम से रेडियो स्टेशन खोलने का प्रस्ताव है। विभाग की मंजूरी मिलने के बाद इसे शुरू किया जाएगा।
कोठी पैलेस को बनाया जा सकता केंद्र
कोठी पैलेस को अब हैरिटेज होटल की जगह म्यूजियम बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए उच्च स्तर पर सहमति बन गई है। शहर के लोगों का कहना है कि इसी म्यूजियम में रेडियो स्टेशन का केंद्र स्थापित किया जा सकता है। स्टेशन खुलने से उज्जैन की धार्मिक और सांस्कृतिक राजधानी के रूप में पहचान भी बढ़ेगी।