अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन। सत्र 2022-2023 के खत्म होने के साथ विक्रम विवि प्रशासन ने 50 से अधिक अतिथि विद्वानों की सेवा को रोक दिया है। इस संबंध में विवि प्रशासन ने आदेश जारी कर दिए है।
विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभिन्न अध्ययनशालाओं में पढ़ाने के लिए विभागाध्यक्ष के माध्यम से अतिथि विद्वानों रखा गया था। अध्ययनशालाओं की स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं सम्पन्न होने के बाद विद्वानों को बंद करने के आदेश जारी हो गए है। विवि की अध्ययनशालाओं में नियुक्त विद्वानों को मानदेय के तौर प्रतिकाल खंड 500 रुपए और एक दिन में तीन कालखंड दिए जाते थे।
कुलसचिव डॉ. प्रशांत पौराणिक के हस्ताक्षर से जारी हुए आदेश में सभी अध्ययनशालाओं के विभागाध्यक्ष और निदेशक को कहा गया है कि सत्र 2022-2023 स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं सम्पन्न हो चुकी है। विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओंं में अतिथि विद्वानों की फिलहाल शैक्षणिक सत्र के लिए आवश्यकता नहीं होने के कारण अध्ययनशालाओं में विद्वानों को 25 मई से बंद कर दिया जाए। आदेश जारी होने के बाद विभागाध्यक्षों ने करीब 50 से अधिक अतिथि विद्वानों को बंद कर दिया गया है।