विक्रम विश्व विद्यालय की परीक्षाओं पर संकट
कल से संयुक्त अनिश्चितकालीन हड़ताल,
परीक्षाएं स्थगित करने के ज्ञापन से विश्व विद्यालय प्रशासन विवश
उज्जैन । विक्रमविश्व विद्यालय की सभी परीक्षाओं पर स्थगित करने का संकट खड़ा हो गया है। शाम तक विश्व विद्यालय प्रशासन इसको लेकर कोई निर्णय ले सकता है। शासन को भी प्रस्ताव भेजा जा सकता है। वजह, कल 2 जून से संयुक्त अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू होगी और संघ ने भी सभी परीक्षाएं स्थगित करने का ज्ञापन विश्व विद्यालय को दे दिया है।
विक्रम विश्वविद्यालय की आने वाले पखवाड़े में कई परीक्षाएं होना हैं और गुरुवार को हड़ताल कर रहे संयुक्त संघ ने कुलपति प्रो. अखिलेशकुमार पांडेय और कुलसचिव डॉ. प्रशांत पुराणिक के नाम ज्ञापन दिया है, जिसमें सभी आगामी परीक्षाएं स्थगित करने का अनुरोध किया है।
इससे विश्व विद्यालय प्रशासन पसोपेश में पड़ गया है, क्योंकि हड़ताल के चलते परीक्षाएं कैसे आयोजित होंगी। कुलपति प्रो. पांडेय का कहना है की पेपर्स आदि कैसे कॉलेज तक जा सकेंगे।
संघ से जुड़े अमरनाथ सिंह ने बताया ज्ञापन में कहा है कि पिछले माह 15 मई से हड़ताल चल रही है और 2 जून से अनिश्वतकालीन हड़ताल होगी। इस कारण परीक्षाएं स्थगित करने का अनुरोध किया गया है। विश्व विद्यालय प्रशासन पहले ही दो परीक्षाएं स्थगित कर चुका है।
ज्ञापन प्रस्तुत करते समय तृतीय श्रेणी संघ अध्यक्ष संजय गोस्वामी, उपाध्यक्ष जय श्री श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य योगेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष तृतीय श्रेणी संघ अमरनाथ सिंह, चतुर्थ श्रेणी संघ अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण संगत महंत दीपक पुरी गोस्वामी, संगठन सचिव संगठन और पेंशनर समाज के डॉक्टर गोपाल शर्मा, डॉक्टर एसी कोठारी, डॉक्टर प्रेमलता चुटेल, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. कनिया मेड़ा सहित अन्य कर्मचारी एवं शिक्षक उपस्थित थे।