Wednesday, November 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारविद्यार्थियों की तरह परीक्षा दी राजस्व अफसरों ने

विद्यार्थियों की तरह परीक्षा दी राजस्व अफसरों ने

निर्वाचन के नियम, आदेश और अनुभव का परीक्षण, प्रशासनिक महकमे में परीक्षा की चर्चा

विद्यार्थियों की तरह परीक्षा दी राजस्व अफसरों ने

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:ज्ञान, शिक्षा और अनुभव प्राप्त करने की कोई उम्र,सीमा व समय नहीं होता है,पर यह आवश्यक है कि इसका मूल्याकंन होते रहना चाहिए। शायद यही वजह है कि जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर ने उज्जैन में पदस्थ अफसरों की निर्वाचन कार्य से संबंधित परीक्षा आयोजित की। इसमें परीक्षा निर्वाचन से जुडे सभी राजस्व अधिकारी शामिल हुए। किसी को उत्तीर्ण-अनुत्तीर्ण नहीं किया,लेकिन प्राप्त अंक के आधार पर उन्हें श्रेणी-नंबर दिए गए। पूरे प्रदेश के प्रशासनिक महकमे में विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह की परीक्षा खासी चर्चा है।

कुछ दिन पहले जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने निर्वाचन कार्य को लेकर एक बैठक ली। इसमें निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के नियम,धारा,आदेश और निर्देश के संबंध में कई सवाल कर लिए। कई अधिकारी सवालों का संतोषजनक उत्तर नहीं दें पाए थे। इसके बाद कलेक्टर ने परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए थे। यह परीक्षा ठीक उसी तरह आयोजित की गई जैसी की,पीएससी और व्यापमं के अलावा अन्य प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा होती है। पूरी परीक्षा और मूल्याकंन की निगरानी कलेक्टर ने की।

पूर्ण सख्ती, नियमों का किया पालन

प्रशासनिक संकुल की तीसरे मंजिल पर हुई अफसरों की इस विशेष परीक्षा में अन्य परीक्षा की तरह सख्ती थी। कक्ष में मोबाइल, अन्य सामग्री ले जाना प्रतिबंधित था। प्रश्न-पत्र के सीलबंद लिफाफे को कलेक्टर ने चेक किया। इसके बाद प्रश्न-पत्र अधिकारियों को हल करने के लिए दिए गए। दो घंटे की परीक्षा अवधि में ३५ सवाल को हल करना था। प्रश्न के सही उत्तर पर राईट का निशान लगाना था। प्रश्न पत्र हल करने के लिए नियम भी थे। परीक्षार्थी अधिकारियों को बता दिया गया था कि भूल से भी किसी ने प्रश्न के गलत उत्तर पर राईट का निशान लगा दिया,तो उसे काट कर दूसरे उत्तर पर निशान लगाने के नंबर नहीं दिए जाएंगे।

10  दिन तैयारी, आखरी तक किताबें पढ़ते रहे

परीक्षा आयोजित होने की जानकारी मिलते ही निर्वाचन शाखा से संबंधित राजस्व अधिकारी बीते १० दिनों से परीक्षा का सामना करने की तैयारी में जुटे रहे। एक-दो अधिकारी तो परीक्षा का समय होने के पहले तक निर्वाचन की किताबों के पन्ने पलटते रहे।

इस परीक्षा में अपर कलेक्टर मृणाल मीना (आईएएस) अपर कलेक्टर एकता जायसवाल,एसडीएम बडनग़र आकाश सिंह (आईएएस),एसडीएम कल्याणी पांडे,राकेश शर्मा,आशुतोष गोस्वामी, पुरूषोत्तम कुमार,कृतिका भीमावद, तहसीलदार पूनम तोमर व अर्चना गुप्ता और अन्य राजस्व अधिकारी शामिल हुए। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार परीक्षा में किसी को उत्तीर्ण-अनुत्तीर्ण नहीं किया गया। केवल प्राप्तांक के आधार पर श्रेणी/नंबर दिए गए।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर