अस्थाई बिजली कनेक्शन का उपयोग भी नहीं और 12 हजार रुपए का बिल
अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन।शहर में बिजली कंपनी के कारनामे आए दिन सामने आ रहे है। इसे बिजली कर्मचारियों की लापरवाही कहें या कारस्तानी की अस्थाई बिजली कनेक्शन के नाम पर एक उपभोक्ता को 12 हजार रुपए का बिजली बिल थमाया जा रहा है।
बिजली कंपनी द्वारा भेजे जा रहे मनमाने बिल को लेकर उपभोक्ता ने जनसुनवाई में शिकायत की है। देवास रोड निवासी अशोक सिंह ने बताया कि उन्होंने सन्त हिरदाराम कॉलोनी में नया मकान खरीदा है।
तीन से चार महीने पहले विद्युत विभाग से अस्थाई कनेक्शन लिया था। अभी मकान में रहना शुरू किया ही नहीं और मीटर भी नहीं लगा, इसके बावजूद बिजली कंपनी ने फरवरी 2023 का 12791 रुपए का बिल भेज दिया है। अशोकसिंह ने जनसुनवाई में इसक शिकायत कर बिल में सुधार कर उचित राशि दिलवाए जाने की मांग की।