Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारविधवा बहन से निकाह की बात को लेकर चाकूबाजी

विधवा बहन से निकाह की बात को लेकर चाकूबाजी

विधवा बहन से निकाह की बात को लेकर चाकूबाजी

उज्जैन। चिमनगंज थाना क्षेत्र के सम्राट नगर में बीती रात विधवा बहन से निकाह की बात को लेकर बदमाशों ने भाई पर चाकू से हमला किया। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो युवक घायल हुए। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि फिरोज पिता युसूफ खान 32 वर्ष निवासी मोहनपुरा की विधवा बहन मलका सम्राट नगर में रहती है। रात 12.30 बजे बहन के घर के बाहर अमजद व समीर ने फिरोज पर चाकू से हमला कर दिया, जबकि दूसरी तरफ से हुई मारपीट में अमजद व साकीर को भी चोंटे आईं।

पुलिस ने बताया कि फिरोज की विधवा बहन मलका से अमजद निकाह करना चाहता है जिसका विरोध फिरोज ने किया तो विवाद हुआ था। पुलिस के अनुसार दूसरे पक्ष में घायल अमजद ने बयान दर्ज नहीं कराए हैं।

रात 12.30 बजे ई रिक्शा में तोडफ़ोड़

सचिन पिता रामलाल जाटवा निवासी एकता नगर आगर रोड़ डीजे वाहन संचालित करता है। डीजे बुक कराने के लिये देर रात उसके पास संतोष मालवीय निवासी ढाबला रेहवारी का फोन आया।

सचिन ने सुबह बात करने को कहा तो संतोष अपने साथी विकास, आकाश और लाला के साथ एकता नगर पहुंचा व सचिन को घर के बाहर बुलाकर जान से मारने की धमकी दी व ई रिक्शा में तोडफ़ोड़ कर दी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर