13 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाएं ही नहीं
विधानसभा चुनाव के लिए उज्जैन के 155 बूथों में होगा संशोधन, कई केंद्र शिफ्ट होंगे
जिला निर्वाचन केंद्र से चुनाव आयोग को भेजे प्रस्ताव
अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं। चुनाव आयोग को उज्जैन जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों के 155 मतदान केंद्रों (बूथ) में संशोधन की कवायद निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। कई केंद्रों को नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा तो किसी के नाम बदले जाएंगे। केंद्रों का भौतिक सत्यापन कराया गया तो 13 केंद्र ऐसे भी मिले जहां मूलभूत सुविधाएं ही नहीं हैं।
इनमें महिदपुर के 12 और घट्टिया विधानसभा का एक केंद्र है। विधानसभा चुनाव के लिए जिले की सात विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे। इसके लिए मतदान केंद्रों में जरूरी संशोधन हो सकते हैं क्योंकि जिला निर्वाचन कार्यालय से 155 केंद्रों के प्रस्ताव संशोधन के लिए चुनाव आयोग को भेज दिए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चुके हैं। मतदान केंद्रों में संशोधन की प्रक्रिया की जा रही है। महिदपुर में सबसे ज्यादा 40 केंद्रों में संशोधन का प्रस्ताव है तो सबसे कम बडऩगर विधासभा क्षेत्र के 6 हैं।
ओसवाल धर्मशाला भवन टूटा, अब नए भवन में स्थापित होंगे मतदान केंद्र
रोड चौड़ीकरण में भवन तोडऩे के कारण भी नए मतदान केंद्र स्थापित करने के प्रस्ताव भेजे गए हैं। हाल ही केडी गेट रोड चौड़ीकरण में ओसवाल धर्मशाला को पूरी तरह से तोड़ दिया गया है। इस भवन में बनने वाले मतदान केंद्रों को अब शासकीय जीवाजीगंज उमावि कैंपस और शासकीय मावि नयापुरा में स्थापित करने का प्रस्ताव है।
इसी तरह शासकीय हाईस्कूल दौलतगंज क्र.1 में बनने वाले मतदान केंद्र सुदामानगर कक्ष क्र.10 और 11 के चौड़ीकरण में जमींदोज होने से नए केंद्र क्रमश: शा.मावि हीरा मिल की चाल ब्रिज के नीचे कक्ष क्र. 2 और कक्ष क्र. 3 में स्थापित करने का प्रस्ताव। राजपूत बोर्डिंग बिनोद मिल की चाल भी चौड़ीकरण में जमीदोज होने से नए केंद्र राजराजेश्वरी कम्युनिटी हॉल, सुदामा नगर दांया भाग कक्ष 3 में स्थापित करने का प्रस्ताव।
प्रस्ताव पर एक क्लिक
74 केंद्रों के भवन बदलने का प्रस्ताव। घट्टिया के 20, महिदपुर के 17, तराना के 12, उज्जैन उत्तर के 10, उज्जैन दक्षिण के 3, बडऩगर के 6 और नागदा खाचरौद के 6।
45 केंद्रों के अनुभाग शिफ्ट होंगे। उज्जैन दक्षिण के 19, उज्जैन उत्तर के 6, घट्टिया के 6 और नागदा खाचरौद के 14।
12 नए केंद्र बनाने का प्रस्ताव। दूरी के कारण महिदपुर के 6 और तराना के भी 6 केंद्र।
08 केंद्रों को विलोपित करने के प्रस्ताव।
02 केंद्रों के स्थान बदलने के कारण। एक महिदपुर और दूसरा तराना का।
जिले के सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन और युक्तियुक्तकरण का काम प्रक्रिया में है। यह सही है कि जिले के 155 मतदान केंद्रों में संशोधन के प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेज दिए गए हैं। आयोग परीक्षण कर अंतिम निर्णय लेगा।
एकता जायसवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, उज्जैन
बैठक में आए कैसे-कैसे प्रस्ताव….
शासकीय प्राथमिक विद्यालय सांदीपनि नगर ढांचा भवन का कंप्यूटर कक्ष जीर्ण शीर्ण होने से शासकीय मॉडल उमावि कक्ष क्र. 3 सांदीपनि नगर में शिफ्ट करने का प्रस्ताव।
आलोक बालक हायर सेकंडरी स्कूल में आठ केंद्र होने से शासकीय मॉडल उमावि कक्ष क्र. 5 सांदीपनि नगर में शिफ्ट करने के प्रस्ताव।
उज्जैन उत्तर के केंद्र 215 में केवल 368 मतदाता होने से सभी को अनुभाग सहित 214 में अंतरित कर 215 को विलोपित करने का प्रस्ताव। संशोधन के बाद 214 में केवल 940 मतदाता रहेंगे।
केंद्र 33 में केवल 287 मतदाता होने से सभी मतदाताओं को अनुभाग सहित केंद्र। 36 में ट्रांसफर कर 33 को विलोपित कर दिया जाएगा। इससे केंद्र 36 में 794 मतदाता रहेंगे।
सीपी शाह चौराहा स्थित पूर्व केंद्र भवन विमल श्री मांगलिक परिसर में शो रूम संचालित होने से कम्युनिटी हॉल विद्यानगर कक्ष 4 में स्थापित करने का प्रस्ताव।
मतदान केंद्र 221 के क्षेत्र में नया सामुदायिक भवन बन गया है जो ज्यादा सुविधाजनक है। इस कारण पूर्व भवन शासकीय प्रावि मालनवासा कक्ष 4 की जगह नए सामुदायिक भवन इंदिरा नगर नागझिरी में स्थापित करने का प्रस्ताव।
मतदान केंद्र 246 के 354 मतदाता 3 किमी दूर असलाना पंचायत में वोटिंग करने जाते हैं। इस कारण केंद्र 247 में शिफ्ट करने का प्रस्ताव।
मतदान केंद्र 36 में 1500 से ज्यादा मतदाता होने से केंद्र 38 में अंतरित किया जाना प्रस्तावित।
मतदान केंद्र क्र.48 में केवल 378 मतदाता होने से सभी मतदाताओं को केंद्र 48 के अनुभाग 1 में समाहित कर 47 को विलोपित करने का प्रस्ताव।
केंद्र क्र.54 में 441 और 56 में 405 वोटर हैं। केंद्र 56 के अनुभाग 1 और 54 के अनुभाग 2 के सभी मतदाताओं को 54 के अनुभाग 1 में समाहित करने का प्रस्ताव।
महिदपुर में मतदान केंद्र 15 घाटपिपल्या में मूलभूत सुविधाएं नहीं होने से राजीव गांधी सेवा केंद्र में शिफ्ट करने का प्रस्ताव। केंद्र क्र. 40 आंगनवाड़ी असाडी में भी मूलभूत सुविधाएं नहीं होने से प्रावि असाडी में शिफ्ट करने का प्रस्ताव।
महिदपुर में मतदान केंद्र 103 सेमल्या का नाम माध्यमिक शाला भवन त्रुटि पूर्ण होने से सही नाम शा. प्रावि भवन सेमल्या करने और केंद्र 104 का नाम प्रावि शाला भवन सेमल्या की जगह शा मावि सेमल्या करने का प्रस्ताव।
दो विधायकों ने भी दिए प्रस्ताव
विधायक महेश परमार ने तराना के 25 केंद्रों में संशोधन के लिए पत्र भेजा।
विधायक रामलाल मालवीय ने घट्टिया के चार प्रस्ताव संशोधन के भेजे हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला ने घट्टिया के दो प्रस्ताव संशोधन के भेजे हैं।
जनपद पंचायत सदस्य सुरेंद्रसिंह चौहार ने घट्टिया के केंद्र 91 में संशोधन के लिए प्रस्ताव भेजा।